पंजाब में कोविड-19 वैकसीनेशन मुहिम जोरों-शोरें पर, 1965 सरकारी और 296 प्राईवेट टीकाकरण केंद्र किये स्थापित – बलबीर सिद्धू

पंजाब में कोविड-19 वैकसीनेशन मुहिम जोरों-शोरें पर, 1965 सरकारी और 296 प्राईवेट टीकाकरण केंद्र किये स्थापित – बलबीर सिद्धू
पंजाब में कोविड-19 वैकसीनेशन मुहिम जोरों-शोरें पर, 1965 सरकारी और 296 प्राईवेट टीकाकरण केंद्र किये स्थापित – बलबीर सिद्धू
टीकाकरण केन्द्रों में प्रतिदिन 2,75,675 टीके लगाने की क्षमता
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है टीकाकरण
चण्डीगढ़,
पंजाब में कोविड-19 विरुद्ध टीकाकरण मुहिम पूरे जोरों-शोरों से चलाई जा रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 1965 सरकारी और 296 प्राईवेट टीकाकरण केंद्र स्थापित किये हैं। इन केन्द्रों में प्रतिदिन में 2,75,675 लोगों को टीका लगाने की क्षमता है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने अब अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य निश्चित किया है। इसके अंतर्गत राज्य में विशेष करके ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभ्यान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए सह-रोगों वाली शर्त हटाने के बाद सभी जिलों में से टीकाकरण मुहिम को भरपूर समर्थन मिला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से लोगों को कोविड-19 के फैलाव को रोकने सम्बन्धी जारी सावधानियों और दिशा निर्देशों संबंधी जागरूक करने के लिए एक व्यापक जागरूकता मुहिम की शुरुआत की गई है। कोविड के विरुद्ध रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने हेतु चलाई यह मुहिम अब लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में सिलसिलेवार ढंग से आगे बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग लुधियाना की टीम की तरफ से किये जा रहे ठोस यत्नों की सराहना करते हुये श्री सिद्धू ने कहा कि हमारी टीमें गाँवों में स्वास्थ्य और तंदरुस्ती केन्द्रों का दौरा कर रही हैं और वहाँ के आम लोगों और स्टाफ सदस्यों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोविड के टीके से सम्बन्धित भ्रमों और अफवाहों को दूर किया जा रहा है जिससे लोगों के सवालों के संतोषजनक जवाब देकर मुहिम को कामयाब बनाया जा सके।
कोविड के टीके सम्बन्धी लोगों के भ्रम को दूर करते हुये उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अलग-अलग टैस्टों और तजुर्बों के बाद ही यह टीका लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया है जोकि पूरी तरह सुरक्षित है। यह जागरूकता मुहिम विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही है क्योंकि इन क्षेत्रों के लोग ही टीकाकरण मुहिम से पूरी तरह अवगत नहीं हैं और उनको सरकार की तरफ से पास के केन्द्रों में टीका लगवाने की सुविधा दी जा रही है। लोगों को इस सुविधा का पूरा-पूरा लाभ लेते हुये टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों/अस्पतालों में यह टीका हफ्ते के 7 दिनों बिल्कुल मुफ्त लगाया जा रहा है। प्राईवेट अस्पतालों के लिए सरकार ने टीके की हरेक खुराक के लिए अधिक से अधिक कीमत 250 रुपए तय की है।
स. सिद्धू ने कहा कि ब्लाक एक्स्टेंशन ऐजूकेटरस और मास मीडिया अफसरों की टीमें निरंतर स्पष्ट और प्रभावी ढंग से टीके की विश्वसनीयता सम्बन्धी जागरूकता पहुँचा रही हैं जिस कारण लोग अब अपने आप टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं।
May be an image of 1 person, beard and turban
Share the news