By Khabar Abhi Abhi — Wednesday, 01 Jun, 2022
Khabar Abhi Abhi Punjab News : पंजाब में इन दिनों गोलीकांड, ह्त्या और लूट का सिलसिला थम नहीं रहा है| अभी सिंगर सिद्धू मूसेवाला गोलीकांड और हत्या से पंजाब उभर भी नहीं पाया था कि अब खबर अमृतसर से सामने आई है| जानकारी मिल रही है कि, अमृतसर में दो गुटों में झड़प हुई है और इस बीच गोलीबारी की गई है| जिसमें एक युवक को गोली लगी है जिसे अस्पताल ले जाया गया है| बताया जाता है कि अमृतसर के खालसा कॉलेज के बाहर यह घटना हुई| फ़िलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है|
बतादें कि, पंजाब में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आज सुबह ही लुधियाना में पंजाब रोडवेज की बस में बदमाशों ने लूटपाट की| वहीं, बीते कुछ दिनों से सबसे ज्यादा हत्या के मामले पंजाब से सामने आ रहे हैं| बीते कल ही जालंधर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई थी| इसके साथ ही इसी प्रकार की वारदातें पंजाब में अलग-अलग जगहों पर घटती जा रहीं हैं|
यह पढ़ें …..
– खौफनाक गैंगवार की आशंका: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए एकजुट हुए कई गैंग, लॉरेंस बिश्नोई और मनकीरत औलख को लेकर नीरज बवाना गैंग का बड़ा ऐलान
Many Gangs Unites For Revenge ON Sidhu Moose Wala Murder : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और फिर हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिशनोई गैंग और उससे जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा लेने के बाद अब खौफनाक गैंगवार की आशंका सता रही है|
दरअसल, जबसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है तबसे सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग समेत कई अन्य गैंग, लारेंस बिशनोई गैंग से बदला लेने की बात कह रहे हैं| इन गैंग्स की ओर से सरेआम यह ऐलान किया जा रहा है कि वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेकर ही रहेंगे| बतादें कि, इसी कड़ी में अब नीरज बवाना गैंग का भी नाम जुड़ गया है| अब नीरज बवाना गैंग ने भी बदला लेने की बात कही है|
फेसबुक पर कई पोस्ट डालते हुए नीरज बवाना गैंग ने ऐलान किया है कि दो दिन के भीतर सिद्धू की हत्या का बदला लिया जाएगा| नीरज बवाना गैंग ने अपनी पोस्टों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को टारगेट किया है| दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मनकीरत औलख का नाम उछल रहा है| कई गैंग्स मान रहे हैं कि सिद्धू की हत्या में मनकीरत औलख का हाथ है|
इससे पहले गौंडर एंड ब्रदर्स गैंग ने एक पोस्ट में मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ज़िम्मेदार बताया है और सरेआम धमकी दी है| सिद्धू की हत्या का बदला लेने के लिए जो गैंग्स साथ आये हैं उनमें बंबीहा, गौंडर और नीरज भवाना के आलावा भुप्पी राणा गैंग, ,टिल्लू ताजपुरिया गैंग, कौशल चोधरी गैंग, और शेरा खुबान गैंग जैसे गैंग्स शामिल हैं| हालांकि, आपको बतादें ये भी बतादें कि ये गैंग्स सिद्धू मूसेवाला के साथ किसी भी तरह के संबंध से साफ़ इंकार कर रहे हैं|