टाइटल– पर्यटन नगरी कसौली पहुचना हुआ मुश्किल।
एंकर– शहरी क्षेत्रों में छुटियां होने के बाद पंजाब –हरियाणा – चंडीगढ़– उतर प्रदेश से पर्यटक कसौली की ठंडी –ठंडी मीठी वादियों का आनंद लेने पर्यटक कसौली शिमला चायल डगशाई पहुंच रहे है । कसौली आने वाले पर्यटक को कसौली जाते समय गडखल कस्बे से गुजरना पड़ता है। जहां रोजाना लंबे जाम लगने के कारण पर्यटक व लोकल लोगो को बहुत परेशानी होती हैं । हालांकि पहले की बात करे तो यह जाम शुक्रवार शनिवार और रविवार को देखा जाता था लेकिन अब यह जाम हफ़्ते के सातों दिन धेक ने को मिल रहा है। जिस से लोकल आने जाने वाले लोगो का भी बहुत समय बरबाद हो रहा है। बता दे की इस जाम के चलते गड़खल के दुकानदारों को काफी फायदा भी मिल रहा है लेकिन बात करे लोकल लोगो की तो व इस जाम से बहुत परेशान हैं। साथ ही स्कूल बस के जाम में फसने के कारण स्कूल के छोटे बच्चो को बस का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है । रोजाना की बात करे तो यह जाम गड़खल चोक से गड़खल मुर्दघाट – मैन चैक से – बाबा बालकनाथ टेंपल – में चोक से कीमुघाट नालवा – व मैन चोक से थाना गड़खल व मैन चोक से बुरुरी रोड तक लगा रहता है ।
वही बात करे तो पांच रोड को जोड़ ने वाली गड़खल चोक की तो पुलिस प्रशासन द्वारा गड़खल चोक में सिर्फ एक पुलिस हवलदार चोक में खड़ाया गया है जिस से जाम की सितिथी पे काबू नही पाया जा सकता। गड़खल चोक पांच सड़को को जोड़ ने वाली चैक हैं जहां जाम लगना आम सी बात है । प्रशासन को इस पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है। वर्ना एक ना एक दिन ये जाम की मुसीबत बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती हैं।
कसौली अभय अत्री।