पुत्रमोह में फंसे मंत्री महेंद्र, बेटे को 25 लाख की सरकारी गाड़ी से राजनीति चमकाने की खुली छूट, जिला पार्षद बेटी भी “उपेक्षा” की शिकार


रितेश चौहान
सरकाघाट:
जनप्रतिनिधियों की सरेआम उपेक्षा कर उन्हें धमकाने वाले जलशक्ति महेंद्र सिंह अब पुत्रमोह में इतने अंधे हो चुके हैं कि अब जिला पार्षद बेटी बंदना गुलेरिया को उसी के वार्ड में नजरअंदाज करके सरकारी विभागों को बेटे को मुख्यातिथि बनाने के आदेश दे दिए हैं।कभी वार्ड मैंबर का चुनाव न जीतने वाले मंत्रीपुत्र को सीधा विधायक बनाने की तैयारी में लगे महेंद्र सिंह ने भाजपा की परिवारवाद पालिसी को सरेआम ठेंगा दिखा दिया है।खुद को आरएसएस और बीजेपी से बड़ा मानने वाले मंत्री ने बेटे को प्रोमोट करने के लिए 25 लाख की सरकारी गाड़ी देकर सरकारी कार्यक्रमों में मुख्यातिथि बनने की खुली छूट दी है।इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी रजामंदी बताई जा रही है।पूर्व जिला पार्षद माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मंत्री महेंद्र सिंह ने हमेशा जनप्रतिनिधियों को धमकाने का काम किया है।उन्हें फ्री होकर काम करने के बजाए खुद व परिवार के लिए काम करने की बात की।धृतराष्ट्र की तरह पुत्रमोह में फंसे मंत्री ने अब अपनी बेटी बंदना गुलेरिया जो गर्योह वार्ड से जिला परिषद सदस्य है के वार्ड में भी पुत्र रजत ठाकुर को मुख्यातिथि बनाकर सरकारी गाड़ी में भेजना शुरू कर दिया है।

बेटे को टिकट ना मिला तो भाजपा को छोड़ देंगे महेन्द्र
उन्होंने कहा कि मतलब के लिए भाजपा का साथ लेने वाले महेंद्र सिंह अपने बेटे को टिकट का जुगाड़ कर रहे हैं।अगर टिकट न मिला तो वह भाजपा और आरएसएस को कब नमस्ते बोल देंगे यह पूरे प्रदेश की जनता जानती है।
हैरानी है कि जलशक्ति विभाग की यह बहुचर्चित गाड़ी भी 25 लाख की गाड़ी धर्मपुर जलशक्ति मण्डल के तहत क्रय की है जिसे विभाग ने जलशक्ति मंत्री को हैंडओवर किया था लेकिन मंत्री ने इस गाड़ी के आगे अपने बेटे को हैण्डओवर कर दिया है जो इस पर हर रोज़ सवारी करते हैं। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्धारा दो दिन पहले टिहरा ग्राम पंचायत के सकोहटा गांव में कृषि सबंधी कैम्प आयोजित किया जिसमें मंत्री के बेटे को मुख्यथि बनाया गया था।हालांकि इस ज़िला परिषद क्षेत्र की ज़िला परिषद की सदस्य वंदना गुलेरिया भी इस शिविर में मौजूद नहीं थी।
ज़िला पार्षद को किया जा रहा है इग्नोर

सरकारी नियमों के अनुसार मंत्री या जनता द्धारा चुना हुआ कोई भी नुमाईंदा ऐसे शिवरों में मुख्य अतिथि होता है लेकिन यहां पर तो सत्ताधारी दल से ही जुड़ी भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव व मंत्री की बेटी को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों इसी ज़िला परिषद क्षेत्र के सजाओपीपलु में भी ज़िला परिषद सदस्य के बजाये मंत्री के बेटे रजत ठाकुर से गृहणी योजना के चूल्हे महिलाओं को वितरित किए गए और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भराड़ी के एनएसएस कैम्प का मुख्यथि भी मंत्री के बेटे को ही बनाया गया था।इस प्रकार जलशक्ति मंत्री ने अब जनता द्धारा चुनी हुई ज़िला पार्षद को भी इग्नोर करना शुरू कर दिया है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जलशक्ति मंत्री पूरी तरह पुत्र मोह में फंस चुके हैं और वे सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और ग़लत हथकंडे अपना कर बेटे को अपने स्थान पर अभी से ही विधायक बना चुके हैं।

इसी साल बेटे के लिए महेंद्र छोड़ सकते है राजनीति
चर्चा ये भी है कि जलशक्ति अपने स्थान पर इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का टिकट दिलाने फ़िराक में हैं।इसलिए विभागीय अधिकारियों को अभी से ही उन्हें बतौर विधायक का दर्जा देने के अघोषित आदेश जारी हैं जिसके चलते विभागीय अधिकारी चुनी हुई ज़िला पार्षद को भी सरकारी समारोहों में बुलाने से परहेज़ करते हैं।इस कार्यप्रणाली से चुनी हुई संस्थाओं और नुमाईंदों को जो अधिकार प्राप्त हैं उनका मंत्री के द्धारा हनन किया जो रहा है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में पूरी तरह सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

Share the news