कांग्रेस सेवादल ने ग्राम पंचायत माकड़ी-मार्कण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस सेवादल के महामंत्री संदीप सांख्यान, सदर कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, जिला कांग्रेस सेवादल के मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत माकड़ी- मार्कण्ड की समस्याओं पर खुल कर चर्चा हुई और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं चर्चा में भाग लिया। इस दौरान स्थानिय कांग्रेस कार्यकर्ता चंपा देवी ने मांग उठाई की उनके 15 घरों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, ग्राम पंचायत माकड़ी-मार्कण्ड की पालँगरी कपाहड़ा में पीने के पानी की बहुत कमी है, इस मसले के मर्तबा जल शक्ति विभाग को बताया भी गया लेकिन कोई सुनाई नहीं हो पाई है। पालंगरी कपाहड़ा में पेयजल पानी का टैंक भी पिछले चार सालों से बना है लेकिन जल शक्ति विभाग की सुस्ती के कारण अभी कोई पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने जल शक्ति विभाग को चेताया है कि आने वाले 10 दिनों तक कपाहड़ा पांलगरी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोंगो के साथ मिल कर उनके कार्यलय का घेराव किया जाएगा।

Share the news