बर्फ के कारण 5 महीने से बंद डोडरा- क्वार सड़क आज होगी बहाल स्थानीय लोगों ने सरकार व पीडब्ल्यूडी का जताया आभार


शिमला:

जिला शिमला का दूरगामी डोडरा- क्वार क्षेत्र चांशल घाटी
में बर्फबारी के चलते पांच महीने से बंद है लेकिन पीडब्ल्यूडी सड़क पर 10 से 12 फूट बर्फ को हटाने के लिए युद्धस्तर पर कर कार्य कर रही है। यदि मौसम ने साथ दिया तो बुधवार को यह मार्ग वाहनों की आवाजाही को खुल जाएगा। इससे रोहडू की तरफ से डोडरा- क्वार पहुंचना आसान हो जाएगा। रोहडू ओर डोडरा- क्वार के बीच चांशल घाटी में अभी भी 10 से 12 फूट बर्फ जमी है। पिछले कई दिनों से पीडब्ल्यूडी विभाग बर्फ हटाने का कार्य कर रहा है विभाग के एसडीओ दुनी चंद चौहान ने बताया कि डोडरा- क्वार सड़क मार्ग को 16 मार्च तक यातायात के लिए बहाल किया जाएगा। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से स्थानीय लोगों को डोडरा- क्वार पहुंचना आसान होगा। लोगों को यातायात की सुविधा के राशन और अन्य सामान को ले जाने में मदद मिलेगी। सड़क मार्ग को रिकॉर्ड समय में खोलने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। बता दें कि इस बार भारी बर्फबारी के चलते डोडरा- क्वार की चांशल घाटी में भारी बर्फबारी हुई है। स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कृषि एवं ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष शशि बाला, रोहडू भाजपा मंडल के अध्यक्ष भानु बलदेव राणा सहित पीडब्ल्यूडी विभाग का आभार व्यक्त किया है। वहीं ग्राम पंचायत जिसकून
के उपप्रधान अनिफेट शर्मा ने भी सड़क को खोलने के लिए सरकार व पीडब्ल्यूडी का आभार व्यक्त किया है।
Share the news