भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 22 अप्रैल को कांगड़ा का प्रस्तावित दौरा

भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 22 अप्रैल को कांगड़ा के प्रस्तावित दौरे को लेकर मीडिया से मुखातिब हुये, कश्यप ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हिमाचल के शिमला और बिलासपुर प्रवास पर रहे ठीक उसी तर्ज पर अब कांगड़ा में भी आ रहे हैं…कांगड़ा का दौरा भी दो दिन के लिये प्रस्तावित किया गया है, यानी 22 अप्रैल को जेपी नड्डा जहां कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट से लेकर नगरोटा बगंवा तक रोड शो करेंगे वहीं नगरोटा के गांधी ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे, इतना ही नहीं 23 तारीख को भी जेपी नड्डा कांगड़ा में ही मौजूद रहेंगे और इस दिन वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर आगामी होने वाले चुनावों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा करेंगे,
सुरेश कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मंडी रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है, बहुत से लोग तो वो बाहर से ही लेकर आये थे, हालांकि उन्होंने आकलन लगाया था कि ये रैली बड़ी रैली होगी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और कांगड़ा में भी उनका कुछ नहीं होने वाला, जबकि जेपी नड्डा की रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ बताती है कि उनकी सरकार से लोग कितने खुश हैं…आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके चार महत्वपूर्ण औहदों से संबधित नेता पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका हिमाचल में क्या प्रभुत्व होगा, हिमाचल जैसे राज्य में तीसरे किसी दल का कोई विकल्प नहीं है
Share the news