भारतीय जनता पार्टी ज़िला सोलन । प्रेस विज्ञप्ति ।कुनिहार,15अप्रैल,2022, हिमाचल दिवस के चम्बा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा महिलो को सरकारी बसो में किराये में 50प्रतिशत की छुट

  • भारतीय जनता पार्टी ज़िला सोलन । प्रेस विज्ञप्ति ।कुनिहार,15अप्रैल,2022, हिमाचल दिवस के चम्बा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा महिलो को सरकारी बसो में किराये में 50प्रतिशत की छुट दिये ज

    ने और घरेलू बिजली उपभोग्ताओ को अब 125यूनिट तक बिजली फ़्री दिये जाने व ग्रामिण क्षेत्रों में पानी फ़्री दिये जाने की घोषणा का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है तथा इस के लिये मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त करती है ।जारी बयान मे मिडिया के ज़िला सह मीडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है की किसी सरकार ने बिजली और पानी फ़्री किया तथा महिलाओ को सरकारी बसों में 50प्रतिशत की छुट दी है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जय राम ठाकुर की सरकार ने अपने 4बर्ष 4महा के कार्य काल मे प्रदेश के हर वर्ग को भारी आर्थिक लाभ दिये।तथा अनेको अर्बो रूपये के विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनायें आरम्भ की। तथा हर क्षेत्र में बिना किसी भेद भाव के कार्य किये।

Share the news