सोलन ब्यूरो : भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित जल शक्ति कर्मचारी महासंघ सोलन का जनरल हाउस संपन हुआ ज़िसकी अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ सोलन, जल शक्ति कर्मचारी महासंघ सोलन के प्रधान सुरजीत राणा ने की उंन्होने इस मीटिग में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उप महासचिव देवी दत्त तंवर ने विशेष रूप से भाग लिया इसमे सभी कर्मचारियों ने भाग लिया ।ज़िसमे इंदर सिंह ब्रिस्ट उपप्रधान ,महासचिव नीता राम,सुरिंदर कुमार,हरनाम सिंह,नरेश कुमार, जिया लाल, नेत्र सिंह,मोहन सिंह, रामा नंद आदि आदि ने भाग लिया ।बैठक मैं सर्व संपति सै निमानलीखत परस्ताब पास किए गया ।कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जाए । ठेकेदारी प्रथा बन्द की जाए। विभाग के माध्यम से सीधा रोजगार दिया जाए। नए वेतनमानों का 1जनवरी 2016 से एरियर का भुगतान किया जाय । नए वेतनमानों में कर्मचारियों के विसंघतियो को दूर किया जाय कई श्रेणियों में कनिष्ठ वर्ग को वरिष्ठ से अधिक वेतनमान मिल रहा है। प्रस्ताव पास किया गया कि सुरजीत राणा प्रधान जो जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत हो चुके हैं वह होने वाले चुनाव तक प्रधान पद पर का ज़िम्मा संभालेगें !