महिला मोर्चा सोलन ने एसी टू डीसी सोलन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन । समस्त नारी से माफी मांगे कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष

एसी टू डीसी सोलन के माध्यम से महिला मोर्चा सोलन राज्यपाल हिमाचल को ज्ञापन भेजते हुए।
खबर अभी अभी 01,जुलाई 22
सोलन। महिला मोर्चा सोलन ने जिलाध्यक्ष शंकुतला शर्मा की अध्यक्षता में एसी टू डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सदस्यों ने कहा कि प्रतिभा सिंह एक जिम्मेदार नेत्री हैं, सांसद हैं, और मुख्य विपक्षी दल कि वे अध्यक्षा हैं 28 जून को लाहौल स्पीति में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि गुडिय़ा रेप कांड एक छोटी सी घटना थी यह कह कर उन्होंने संपूर्ण नारीजाति को कलंकित करने का कार्य किया है, उनसे इस प्रकार की टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रतिभा सिंह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है, यह शर्मिंदगी पूर्ण है, और उन्हें अपने आपत्तिजनक बयान के लिए तुरंत प्रभाव से सार्वजनिक तौर पर हिमाचल वासियों व खासकर नारी शक्ति से माफी मांगनी चाहिए।
Share the news