
खबरअभीअभी

आज दिनांक 14-207-2022 को यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में वार्शिक प्रदर्शन काअयोजन किया गया! इस अयोजन में बच्चों द्वारा आपने अभिभावकोकी मदद से बनाये गए! मॉडल को प्रदर्शित किया गया, यातायात के साधन,का आयोग किया गया ,पालतू और जंगली जानवर, मेरा परिवार वी पोष्टिक बोजन-इन टॉपिक पर बच्चों ने मॉडल बनाया!
आज इस अयोजन में सेंट लुइस स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मार्था नैन्सी और सिस्टर रोजमेरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी बच्चों की मेहनत की खूब सराहना की, वह निर्णय दिया उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है सिस्टर मार्था नैन्सी ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल के प्रबंधक को बधाई दी स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित ने बताया कि बच्चों ने पेरेट्स की मदद से बहुत ही सुंदर मॉडल बनाएं और मुख्यअतिथि ने भी बहुत प्रशंसा की विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
प्रथम – प्रानित, आयांश, अवनी
द्वितीय – समृद्ध, शिविका, लावण्या


