शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया टेट रिजल्ट



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को टेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 32120 उम्मीदवार फेल घोषित किए गए हैं। 38704 उम्मीदवार 8 विषयों की टेट परीक्षा में अपीयर हुए थे, जिनमें से 6584 ही पास हो पाए हैं, वहीं टीजीटी आर्टस टेट की पास प्रतिशतता सबसे कम रही है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 13 से 28 नवंबर तक टीजीटी आर्टस, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, जेबीटी, टीजीटी मेडिकल, पंजाबी व उर्दू की टेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट में टेट नवंबर 2021 लिंक खोलकर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
44334 ने किया था टेट हेतू आवेदन
आठ विषयों की टेट परीक्षा हेतू 44334 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 38704 परीक्षा में अपीयर हुए, 5630 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, 6584 पास हुए तथा 32120 उम्मीदवार फेल हुए हैं। बोर्ड सचिव अक्षय सूद ने बताया कि टीजीटी आर्टस की परीक्षा में 16828 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, 13862 परीक्षा में अपीयर हुए, 2966 अनुपस्थित रहे, 972 पास हुए, 12890 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 7.01 फीसदी रही। शास्त्री की परीक्षा हेतू 2331 ने आवेदन किया, 2132 अपीयर हुए, 199 अनुपस्थित रहे, 653 पास हुए, 1479 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 30.63 फीसदी रही।
नॉन मेडिकल टेट में 5140 फेल
टीजीटी नॉन मेडिकल टेट के लिए 7204 ने आवेदन किया, 6554 अपीयर हुए, 650 अनुपस्थित रहे, 1414 पास हुए, 5140 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 21.57 फीसदी रही।
भाषा अध्यापक टेट के लिए 4378 ने आवेदन किया, 3910 अपीयर हुए, 468 अनुपस्थित रहे, 483 पास हुए, 3227 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 17.47 फीसदी रही। जेबीटी टेट हेतू 7798 ने आवेदन किया 7048 अपीयर हुए, 750 अनुपस्थित रहे, 1688 पास हुए 5360 फेल रहे और पास प्रतिशतता 23.95 फीसदी रही। टीजीटी मेडिकल टेट के लिए 5551 ने आवेदन किया, 5066 अपीयर हुए, 485 अनुपस्थित रहे, 1158 पास हुए, 3908 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 22.86 फीसदी रही।
पंजाबी टेट की पास प्रतिशतता 9..84 फीसदी
पंजाबी टेट के लिए 218 ने आवेदन किया, 122 अपीयर हुए, 96 अनुपस्थित रहे, 12 पास हुए 110 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 9.84 फीसदी रही। वहीं उर्दू टेट के 26 आवेदकों में से 10 अपीयर हुए 16 अनुपस्थित रहे 4 पास, 6 फेल हुए तथा पास प्रतिशतता 40 फीसदी रही। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम में पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ ेमं परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है।

Share the news