
–चार जिलो को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले रामपुर के
महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर की मीडिया में खामियां उजागर होते
ही व्यवस्थाओ को सुधारने का काम हुआ तेज। आक्सीजन रेगुलेटर और बिजली
उपकरण हुए दरुस्त। लेकिन एक माह से बीमार एक्स-रे मशीन ठीक न होने से
गरीब जनता को निजी क्लीनिकों में लूटने को है मज़बूर।
— शिमला जिला के रामपुर के खनेरी स्थित चार ज़िलों को
स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवाएं
परिसर की खामियां उजागर होते ही उन्हें दरुस्त करने का काम तेज हो गया
है। चिकित्सालय में बिजली वायरिंग से जुड़ी तमाम खामियों व् आक्सीजन
आपूर्ति को जवाबदेही बनाया जा रहा है। लेकिन चिकित्सालय में पिछले 1 माह
से एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना
पड़ रहा है। लोग मजबूरन निजी क्लीनिकों में जाकर महंगे दामों पर एक्सरे
करवाने पर मजबूर है। हालांकि मीडिया में बिजली वायरिंग और ऑक्सीजन की
समस्या सामने आने के बाद उसे तो दूर किया गया लेकिन ऑक्सीजन रिफिल करते
हुए गेज न होने से छोटे सिलिंडरों में ऑक्सीजन भरना मुश्किल हो रहा है।
बाइट —-पूर्व जिला परिषद सदस्य बिहारी सेवगी ने बताया 3 दिन पहले 3
मरीजों की खनेरी चिकित्सालय में आक्सीजन समय पर ना मिलने से मौत हो गई
थी। जिनमें एक शोली से एक ब्रो से और एक अरसू से शामिल है। लेकिन
भाजपा के लोग चिकित्सालय की व्यवस्था सामान्य करवाने की बजाये बाजी में
जुटे हैं और बता रहे है की खनेरी चिकित्सालय में सब कुछ सामान्य है।
उन्होंने बताया चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन काफी लंबे समय से खराब हे।
–पूर्व पंचायत प्रधान रंजीत ठाकुर ने बताया खनेरी चिकित्सालय
में जो इंतजाम होने चाहिए थे वो नहीं है। पिछले 1 माह से एक्सरे मशीन
खराब है ,लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
— हरिश्चंद्र लक्टू पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद रामपुर ने बताया
कि महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी में पिछले 1 माह से एक्सरे
मशीन खराब है। सैकड़ों की संख्या में मरीज यहाँ एक्सरे के लिए आते हैं।
कोरोना का दौर चल रहा है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन सिलेंडर तो अब आ
गए हैं। लेकिन ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए गेज नहीं है।
– चिकित्सालय में भर्ती मरीज के तीमारदार सेवाराम ने बताया कि
उन्हें चिकित्सालय में आए चार दिन हुए है। पहले सेवाएं ठीक नहीं थी।
लेकिन कल से साडी व्यवस्था सुधर गई है। बिजली कनेक्शन भी ठीक है ,
ऑक्सीजन रेगुलेटर भी बदल दिए है। पहले स्थिति बहुत बदतर थी।
-मरीज कुमारसैन से आये तीमारदार यशवंत भारद्वाज ने बताया कि वे
पिछले 4 दिनों से चिकित्सालय में मरीज के साथ है। पहले चिकित्सालय की
स्थिति खराब थी। बिजली खराब थे आक्सीजन रेगुलेटर खराब थे। लेकिन कल
से हालात सामान्य हो गए हैं स्विच भी बदले गए हैं, चिकित्सक भी लगातार आ
रहे हैं और सेवाएं पूरी तरह जवाबदेही मिल रही है i
मरीज सोम दासी ने बताया कि पहले चिकित्सालय में काफी दिक्कत
थी। बिजली के स्विच और अन्य सेवाएं कल से ठीक कर दी गई है।


