शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन की कुछ झलकियां
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री जी ने इस दौरान पीएम-किसान योजना के अन्तर्गत देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता की 11वीं किस्त भी जारी की
उन्होंने देशभर के पीएम-किसान सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की।