#सोलन के अरुण शर्मा बने कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष !

01 July ,22 by Khabar Abhi Abhi
#सोलन के अरुण शर्मा को कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है इसकी अधिसूचना ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव बेनु गोपाल ने जारी की है । इसके लिए अरुण शर्मा ने कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद किया है और उन्होंने कहा कि जो मुझे हाईकमान ने जिम्मेबारी दी है इसे मैं बखूबी निभाऊंगा।
Share the news