सोलन में चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
LLC सोलन की एसआईयू टीम ने शहर के टैंक रोड पर एक युवक के पास से हैरोइन बरामद की है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अंकित चौहान किराए के भवन में नजदीक वाटर टैंक रहता है। इसका दोस्त रॉकी मेहरा भी इसी बिल्डिंग की धरातल मंजिल में बने कमरें में रहता हैऔर यह दोनों उक्त कमरा में से चिट्टा बेचने का कार्य करता है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा तो अंकित चौहान निवासी उत्तर प्रदेश व रॉकी मेहरा निवासी जौणाजी रोड मिले। कमरें की तलाशी लेने पर 5.35 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करकेछानबीन शुरू कर दी है।