शिमला व्यूरो …
हिमाचल स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज गर्ग की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिले ।उन्होंने काफी समस्याओं को उनके पास रखा व उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा। और जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे, गर्ग ने कहा कि एक देश एक टैक्स लागू का नारा हिमाचल में नही लागू हो रहा। इसके साथ कुन्डलस लोहा उद्योग के मालिक राजीव सिंगला, जयभारत स्टील के मालिक संजय जैन, साबू इंडस्ट्रीज , प्राईवेट लिमिटीड के मालिक पवन सैनी एवं कालाअम्ब चैम्बर आप कामर्स के अध्यक्ष विपिन गर्ग मौजूद रहे।