
कोट -बेजा:-(हेमेंद्र कंवर) ज़िला परिषद कैडर कर्मचारी/अधेकारी महासंघ इकाई धर्मपुर सोलन द्वारा विकास खंड कार्यलय धर्मपुर के प्रांगण में सोमवार से अनिष्चित काल के लिए कलम छोड़ हड़ताल शुरू कर दी है ।कर्मचारी ग्रामीण विकास विभाग,पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग सरकार से कर रहे है। इन कर्मचारियों में मुख्य रूप से पंचायती सचिव, Ta, je, शामिल है।इन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सोमवार को विकास खंड की सभी पंचायतों में लोग अपना कार्य करवाने पहुँचे तो सचिव हड़ताल मे होने के कारण लोगो को बिना काम करवाये वापिस लौटना पड़ा।ज़िला परिषद कर्मचारी कैडर धर्मपुर इकाई के प्रधान मनोज पुंडीर, महासचिव बलराज,मुख्य सलाकार देसराज वर्मा,उपाध्यक्ष रमा देवी,नरेश वर्मा,राकेश कुमार,मनोज कुमार प्रेस सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि पेन डाउन हड़ताल अनिश्चित काल के लिए है।उन्होंने कहा कि हमारी एक मात्र मांग है कि हमे पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विभाग में विलय किया जाये ।उधर कर्मचारियों की इस हड़ताल में पंचायत प्रतिनिधी कर्मचारियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे है धर्मपुर पंचायत प्रधान संग के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर में सरकार से मांग की है कि सरकार को इन कर्मचारियों की समस्याओं का जल्दी निपटारा करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सचिव,टेक्निकल स्टाफ के हड़ताल पर जाने के कारण पंचायतो में लगे मजदूरों की अदायगी नही हो पाएगी फलसरूप पंचायतो में चल रहे विकास कार्य बंद हो जाएंगे।


