15 अक्तूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी मे होगा इंटरव्यू

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

11 अक्तूबर 2024

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी मे 15 अक्तूबर को ब्लू स्टार (ए सी और रेफ्रिजरेटर निर्माता) कंपनी जो कि काला अंब सिरमौर प्लांट के लिए टेंपररी वर्कमैन (6 से 7 महीने के लिए) और अप्रेंटिसशिप (एक वर्ष के लिए) के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने आ रही है संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनायाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्तूबर को इंटरव्यू होगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को आई टी आई (एन सी वी टी/एस सी वी टी) पास होना अनिवार्य है। यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए होगी इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए व्यवसायों में ITI (एन सी वी टी/ एस सी वी टी) में पास आउट प्रशिक्षणार्थियों* जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनीस्ट, वेल्डर, आर एंड ए/सी, प्लंबर, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन व्यवसाय में पास आउट अभ्यर्थियों के लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी।

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा टेंपररी वर्कमेन के लिए 19500₹ प्रतिमाह व अप्रेंटिसशिप के लिए 14000₹ प्रतिमाह दिया जायेगा। इसके अलावा जैसे यूनिफार्म, नाश्ता और दो टाइम चाय निशुल्क दिया जायेगा जबकि शिफ्ट टाइमिंग में खाना रियायती दर पर मिलेगा । और कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाऐं भी उपलब्ध रहेगी। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10th, ITI Mark Sheet की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आई डी प्रूफ एवम 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर संपर्क करें। मो.नं. 9650074838

Share the news