288 वीवीपीएटी पंचकुला स्थानांतरित

#सोलन।
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज सोलन के कोटला नाला स्थित तहसील परिसर के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष से 288 वीवीपीएटी बीईएल फैक्टरी पंचकुला स्थानांतरित गई।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी अजय यादव, भारतीय जनता पार्टी के सुनील, भारतीय राष्ट्र कांग्रेस के शिव दत्त ठाकुर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दिवान चंद व निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share the news