क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने किया शुभारम्भ ..


क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने किया शुभारम्भ .. बीबीएन ब्यूरो :
नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोले दा खाला पंचायत के गांव कनोला में शिव युवा क्लब कनोला में क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारम्भ के उपलक्ष पर नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बतोर मुख्य अतिथि शिरकत दी इस टूर्नामेंट में कई टीमो ने भाग लिया. और ठाकुर ने नशे से दूर रह कर बचो को खेलों मे जाने के लिए प्रोत्साहित किया . और क्लब के सदस्यों को बधाई दी जिन्होने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया और पूर्व विधायक ने कनोला उपरला में लगाए गए ट्रांस फार्म का उद्घाटन किया जनता ने ट्रांस फार्म को लगाने और सड़क पर बनाई गई पुलियों के निर्माण को करवाने के लिए भी जनता ने धन्यवाद किया और यूथ कल्ब और जनता की डिमांड के अनुसार ग्राउंड के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने और ग्राउंड का निरक्षण किया और जनता ने अपनी अन्य समस्याओं से अवगत करवाया और कुछ का तो पुर्व विधायक ने मौके पर ही समाधान कर दिया गया और बची हुई समस्याओं को सबंधित विभागों को जल्द से जल्द हल करने के सख्त निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और पुर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि ग्राउंड के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए दिए जाएंगे
उन्होंने बताया पंचायत की सभी सड़को की रिपेयर करवा दी गई है ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई तंगी का सामना ना करना पड़े
और उन्होंने टूनामेंट के समारोह में शामिल हुए सभी जनता की समस्याओं को सुना और आई हुई समस्त जनता ने पूर्व विधायक के एल ठाकुर का जोर दार स्वागत किया उन्होने बताया कि कनोला उपरला से रेडा से होते हुए ढगेच से होते हुए मेन रोड को मिलाया जायेगा इस रोड पर कुछ पुलियों का निमार्ण कार्य करवा दिया गया है और आगे भी इसके कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा पूरा करवाया जायेगा जनता ने बताया कि इस रोड के बनाएं जाने से जनता को बहुत बड़ा आने जाने की सुविधा उपलब्ध हुई है और उन्होंने बताया की पहाड़ की अन्य सड़को के धन उपलब्ध करवा दिया गया है ताकि जनता को रोड की सुविधा उपलब्ध हो सके और सभी रोड़ों के कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा तुनामेंट में कासला इलेवन और बरोहटा के बीच हुआ और बरोहटा 25 अंको और 6विक्टों से विजय रही और फाइनल मुकाबला गुनाह और यूके इलेवन के बीच हुआ और गुनाह 4 विक्टों और 40 अंको से विजय रही,
के एल ठाकुर ने खिलाड़ियों को इनाम बांटे और उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना उन्होंने बताया कि जनता की डीमांड के अनुसार ग्राउंड के रख रखाव के लिए 2 लाख उपलब्ध करवाया जायेगा और ग्राउंड का बिकास करवाया जायेगा और मौजूद जनता की समस्याओं को सुना और उन्होंने बताया कि पंचायत की सभी समस्याओं को लगभग पूरा कर दिया गया है और जनता की बची हुई पेय जल और बिजली की समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा है और बची हुई समस्या को जल्दी से जल्दी हल करवा दिया जायेगा, और उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से विकास हो रहा है उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, और, गलियों सड़कों के कार्यों को ज्यादा तर पूरा कर दिया गया है और पंचायत में और भी विकास कार्य करवाए जा रहे है इस और उन्होंने बताया कि कनोला उपरला की सड़क के लिए 3 लाख और शमशान घाट के लिए दो लाख देने की भी घोषणा की और उन्होंने बताया की पैसा जल्दी पंचायत के खाते में आ जायेगा और उन्होंने बताया की कनोला निचला में पेय जल की पाइप लाइन का कार्य शुरू करवा दिया गया है गांव की गलियों के लिए भी पैसा उपलब्ध करवाया गया है जिसका कार्य चला हुआ है इसके लिए भी जनता ने पुर्व विधायक का जोरदार स्वागत और धन्यवाद किया
मौके पर कल्ब के उप प्रधान बाबू राम , वॉर्ड मेंबर राजकुमार , वॉर्ड मेंबर सुनीता देवी सूबेदार राम लोक , हंस राज , हुकम चन्द, पुर्व प्रधान हुक्मचन्द , पुर्व उपप्रधान राम प्यारा, राम लोक अनिल कुमार, क्लब के प्रधान अनिल कुमार उप प्रधान राजन लाल , चंद्र मोहन, करण सिंह ठाकुर, यशवंत सिंह, जय लाल, अजय कुमार राजिंदर, संजीव कुमार, व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें

Share the news