बद्दी यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व सड़क

बद्दी यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व सड़क

सुरक्षा के प्रति है गंभीर। यूनिवर्सिटी जहां आरक्षित व् निर्धन

परिवारों के बच्चों को विशेष रियायत पढ़ाई में दे रही है ,वही कन्या

प्रोत्साहन को ध्यान में रखते हुए एकल कन्या वालो को फीस में दी जा रही

है 50 फीसदी छूट।

 

वी -ओ —— बद्दी यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा देने

के साथ-साथ पर्यावरण व् ऊर्जा संरक्षण तथा सड़क सुरक्षा के प्रति प्रति

भी गंभीर है। बद्दी यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल के सहायक प्रोफ़ेसर ईशान

ठाकुर ,फार्मेसी के सहायक प्रोफेसर सुनील दत्त व् सहायक प्रोफेसर राकेश

भीमटा ने रामपुर में पत्रकारों को बताया मेधावी छात्रों को खोज पूर्ण

कार्यो के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा हाल

ही में बद्दी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोलर कार बनाया। इससे पूर्व

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रोड सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए ऐसा

हेलमेट तैयार किया कि जब तक हेलमेट ना पहने तब तक मोटरसाइकिल नहीं चलेगा।

जिसका यूनिवर्सिटी ने पेटेंट भी करा दिया है। उन्होंने बताया

यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास

कर रही है। विभिन्न सरकारी नामी संस्थाओं के शिक्षाविदों की सेवाएं

यूनिवर्सिटी ले रही है, ताकि यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य

सुरक्षित व रोजगारोंमुखी हो।

उन्होंने बताया बद्धी विश्वविद्यालय अड्मिशन प्रोस्पेटस लौंच करने जा

रहा है l जिसमें अर्न वहाइल यू लर्न प्रोग्राम सबसे अहम् होगा l अर्न

वहाइल यू लर्न के अनुसार इन्जिनीयर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ

प्रतिमाह 9000/- रु कि छात्रवृत्ति दूसरे साल से मिलेगी l जो कि गरीब

विद्यार्थियो के लिए इनकी पढ़ाई मे बहुत लाभदायक सिद्घ होगी l इसके

अलावा बद्धी विश्वविद्यालय के पास छात्रवृत्ति और शुल्क रियायत भी हैजिसमें कि एस् सी- एस् टी और बी पी एल छात्रों को फ़ीस में रियायत

मिलेगी इसके अलावा सिन्गल गर्ल चाइल्ड के लिए फ़ीस मे 50 प्रतिशत रियायत

हैं l

बद्धी विश्वविद्यालय मे फ़ार्मेसी, इन्जिनीयरिन्ग,एग्रिकल्चर, नर्सिंग,

फ़िजिओथेरेपी, और साँइसेज जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं l

Share the news