बीबीएन  थाना नालागढ़ के तहत गांव बेरसम मंझौली में एक उद्योग में मशीन की चपेट में आने से एक कामगार की मौत हो गई

बीबीएन  थाना नालागढ़ के तहत गांव बेरसम मंझौली में एक उद्योग में मशीन की चपेट में आने से एक कामगार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है कि यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ललित शाह (45) पुत्र बचू सिंह निवासी रोहताश बिहार फैक्ट्ररी में मशीन पर काम कर रहा था कि अचानक वह मशीन की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। उद्योग प्रबंधन द्वारा घायल अवस्था में उसे नालागढ़ अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एएसपी नालागढ़ विवेक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है कि यह हादसा कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ की राय भी ली जाएगी।
#khabarabhiabhi #BBN
Share the news