हरियाणा रोडवेज की बस में एक व्यक्ति से 50.6gm चिट्टा बरामद किया



मीना शर्मा बिलास्पुर
राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर छड़ोल व जामली के बीच एक व्यक्ति के 50.6 gm चिट्टा बरामद किया है जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति एक हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहा था। SIU टीम को गुप्त सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी । यह व्यक्ति चिट्टा लेकर आ रहा है और जब SIU टीम ने छडोल से कुछ दूरी पर HR 68 B 1813 चंडीगढ से मनाली की तरफ जा रही थी पुलिस ने जब बस को तलाशी के लिए रोका तो 45 नंबर सीट पर बैठ व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उस व्यक्ति के पास 50. 6 ग्राम चिट्टा बरामद कियाl आरोप की पहचान दलीप कुमार S/O परस राम गांव ढालपुर जिला कुल्लू का रहने वाला है। SIU टीम के इंचार्ज अनिल कुमार, राजेश ठाकुर , मनीष ठाकुर व अंकज मेहता पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया गई है।

Share the news