
आज दिनांक 7 -2-2025 को प्रवास के दौरान सेक्टर 4 परमाणु में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गई इस बैठक में जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बलवंत भट्टी जी जिला संयोजक बजरंग दल कुणाल शर्मा जी उपस्थित रहे और विभिन्न नए कार्यकर्ताओं को बजरंग दल से जोड़ने का काम किया इस उपरांत वीरेंद्र दीवान जी को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कसौली का सह मंत्री की जिम्मेदारी दी गई और पूर्व में रहे पोरसराज जी को जिला बल उपासना प्रमुख बजरंग दल solan जिम्मेदारी दी गई





