
सोलन : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की सोलन के विश्राम गृह में बैठक संपन्न हुई इस बैठक में विशेष रूप से प्रांत के अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता मनोज ठाकुर जिला अध्यक्ष मनोज ने की.इस बैठक में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को परिषद वर्ग में भेजने पर जोर दिया गया
बैठक में अधिकारियों ने हिमाचल में हो रहे धर्म परिवर्तन व लब जिहाद के विषय में भी चर्चा की गई !इस बैठक में प्रांत के अधिकारियों के आदेश के अनुसार राजेंद्र राणा को सोलन जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद की घोषणा की गई
इस बैठक में जिला मंत्री बलवंत सिंह भट्टी विश्व हिंदू परिषद सोलन जिला सह मंत्री मोहन सिंह जिला संयोजिका मातृशक्त चंपा ठाकुर दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका रजना तथा मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता तारा कुमारी प्रीति चौहान सुविधा शर्मा नीलम देवी कुकी शकुंतला मेहता अवतार कौर कृष्ण ठाकुर सरिता ठाकुर मंजू रघुवंशी और बजरंग दल की तरफ से मोहन सिंह मेहता अमर सिंह मुकुल शर्मा जिला सोलन से नगर अध्यक्ष रतन लाल गोयल बजरंग दल संयोजक प्रगति शर्मा प्रखंड कसौली से विक्रांत घामटा विशेष रूप से उपस्थित इसमें मातृशक्ति संयोजिका चंपा ठाकुर और दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका रंजना ठाकुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश भी उपस्थित रहे .





