# शतरंज का मंझा हुआ खिलाड़ी है आफताब पूनावाला…शह भी उसकी, मात भी उसकी*

narco test aftab poonawalla live in partner shraddha walker murder case

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 दिसंबर 2022

लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब पूनावाला का जहां कल नार्को टेस्ट सफल रहा वहीं पुलिस अब तक की जांच में भी  कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है।

वहीं अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आफताब हर समय शांत दिखा और उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। वहीं इसके साथ ही  एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि उसे शतरंज खेलना बहुत पसंद है।  दरअसल, तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता है।

बता दें कि आज आफताब कातिहाड़ जेल में पोस्ट नार्को टेस्ट होगा। इस टेस्ट में एफएसएल के 2 सीनियर साइकोलॉजिस्ट और 2 असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट होंगे। इस केस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर भी साथ रहेंगे। आज नार्को और पॉलीग्राफ में दिए गए जवाब का डिटेल एनालिसिस होगा। कल आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था।

Share the news