
khabarabhiabhi.in| (bureau) shimla,
टाइटल– औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कसौली में आज यूथ स्किल डे मनाया गया ।
एंकर– औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कसौली में आज यूथ स्किल डे मनाया गया । जिस में ग्राम पंचायत गड़खल – सनावर की प्रधान मोना भारद्वाज के साथ श्री हरी कृष्ण अत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकित कि। इस कारक्रम में
सभी ट्रेड के छात्र छात्रो द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का इस एक्सबिशन लगाया गया जिस को आए हुए अथितिगण द्वारा देखा व समझा की किस प्रोजेक्ट का क्या कार्य है। सभी स्टूडेंट्स द्वारा अपने अपने प्रोजेक्ट के बारे में विशेषताएं व कार्य समझाया।
1 वही फिटर ट्रेड के छात्रों ने ,स्टेप मेकिंग ,प्रैक्टिस व वेरियस प्रोफाइल शेप
2 इलेक्ट्रॉनिक के छात्रों ने रिमोट कंट्रोल लाइट। जनरेट इलेक्ट्रिसिटी
3 टर्नर ट्रेड में फॉर्म टर्निंग स्क्वायर थ्रेड
4 कोपा ट्रेड के हार्डवेयर पार्ट्स
5 इलेक्ट्रिशन के छात्रों ने अटल टनल डिस्ट्रीब्यूशन लाइन
6 स्विंग ट्रेड की छात्राओं द्वारा बाब्येस क्लोथ दर्शाया गया। । साथ ही छात्र छात्राओं ने सोशल एक्टिविस्ट कर के इस प्रोग्राम की शोभा भड़ाई। वही छात्र छात्राओं को प्राइस डिस्ट्रब्यूशन भी किए गए और स्विंग टेक्नोलॉजी के छात्र को टूल किट दी गई। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। जिस का सभी छात्रों ने भापुर आनंद उठाया।
कसौली दिशांत शर्मा


