धर्मपुर सुखिजोहडी नजदीक पी ए पिनियन फेक्ट्री कसौली चौक जो कसौली विधासभा की एक एतिहासिक धरोहर

धर्मपुर सुखिजोहडी नजदीक पी ए पिनियन फेक्ट्री कसौली चौक जो कसौली विधासभा की एक एतिहासिक धरोहर है ।इसका नाम एक होटल व्यवसायी ने अपने होटल रमाडा के नाम कर दिया ।आम आदमी पार्टी की कसौली इकाई ने इसका विरोध किया और वापिस इस चौक का नाम रमाडा की जगह पर कसौली चौक कर दिया जाएगा ।इस बात का आश्वासन NHAI के एक अधिकारी ने कसौली पार्टी अध्यक्ष चेतन कुमार को दिया । NHAI ने कार्यवाही करते हुए वंहा पर NHAI लिखवा दिया । अगर यहा होटल मालिक दुबारा अपने होटल का प्रमोशन (बोर्ड, flax )इस चौक पर करेगा तो इस होटल पर कानूनी कार्रवाई अमल मैं NHAI द्वारा लाई जाएगी । आज आम आदमी की जीत हुए है ओर पार्टी कभी भी ऐतिहासिक धरोहर का नाम मिटने नही देगी । जय हिंद, जय हिमाचल , जय भारत ।

Share the news