
4,March ,22
नगर निगम सोलन के पार्षद सरकार हॉउस में अचानक हुए खुश सरकार ने उनके मन की बात पूरी कर दी जहां जब तक नगर परिषद थी पार्षदों को मात्र 1000 रूपय ही मिलता था वहीं निगम बनने का फायदा किसी को हो न हो पर पार्षदों को हो गया
आज कांग्रेस के सभी पार्षद भी जयराम के इस फैंसले की तारीफ ही करते नजर आ रहे है। ,ये होगी अब सेलरी …मेयर
पूनम ग्रोवर को 15000, उप -मेयर राजीव कौड़ा को मिलेगें 10000 रूपये पार्षदों को मिलेगें 6000 रूपये !


