
बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी वेद आज चैत्र नवरात्रों की अष्टमी पूजन की धूम है
आज मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की जा रही है
पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए पहुंचे है
अष्टमी के इस पावन उपलक्ष पर श्रद्धालु जहां पर माता के दरबार में पूजा अर्चना करते हैं वहीं पर प्राचीन हवन कुंड में आहुति यां डालते हैं और भंडारों का आयोजन किया जाता है
कहते हैं कि अष्टमी का दिन माता का सर्वप्रिय दिन है और इस दिन माता जी को हलवे का भोग लगता है जो भी श्रद्धालु माता जी का व्रत कन्या पूजन करते हैं उनकी माता रानी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है


