


सोलन ब्यूरो ,खबर अभी अभी ,25 मार्च 2022
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के सोलन दौरे के दौरान महिला मोर्चा जिला सोलन की टीम ने किया स्वागत इस मौके पर महिला मोर्चा जिला सोलन की अध्यक्षा शकुंतला शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सीमा कश्यप आईटी सेल नेहा ठाकुर सोलन मंडल से तरुणा शर्मा, शांता धीमान, विशाखा संतोष व आशा मौजूद रही!


