बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर शिमला में” द नाइट मैनेजर” की शूटिंग करने पहुंचे शिमला !

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर शिमला में” द नाइट मैनेजर” की शूटिंग करने पहुंचे शिमला !
स्टार अनिल कपूर द नाइट की शूटिंग के लिए हिल्स क्वीन शिमला कुफरी के एक प्रतिष्ठित होटल में देर रात पहुंचे।
कुफरी के एक होटल में फिल्म आए शर्ट अभिनेता आदित्य राय कपूर और पूर्व मिस इंडिया शोभिता भी आए हैं शूटिंग करने के लिए गुप्त रखा है दौरा प्रशंसक नहीं ले पाए सेल्फी आशिकी 2
फिल्म के अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और पूर्व मिस इंडिया शोभिता धुलिपाला भी आई है फिल्म नाइट मैनेजर की शूटिंग हिल्स क्वीन की वादियों में की जा रही है बुधवार को फिल्म के चार दृश्य फिल्माए गए करुणा काल के बाद यह पहला मौका है जब कोई बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड सितारे शिमला पहुंचे हैं संदीप मोदी फिल्म के डायरेक्टर हैं बुधवार को अभिनेता अनिल कपूर ने होटल में पहला शॉट लाबी में दिया दूसरा सुमिंग पूल में फिल्माया गया दोपहर बाद तीसरा शॉट होटल के लोरेश टेरिस पर सूट हुआ इसमें अभिनेता आदित्य राय कपूर भी स्विमिंग पूल में उतरकर एक्शन में नजर आए वहीं चौथा दृश्य होटल के मुख्य रैंप पर फिल्माया गया अनिल कपूर इस शूट में गाड़ी से उतरते नजर आएंगे अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने भी इस दौरान शूट फिल्में शूटिंग के दौरान होटल में लाइट कैमरा एक्शन की गूंज रही हालांकि इस दौरान प्रशंसक अनिल कपूर और आदित्य राय कपूर का दीदार नहीं कर पाए लाइन प्रोड्यूसर राकेश रावत ने बताया कि मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले फिल्म की शूटिंग की जा रही है फिल्म की शूटिंग 13 मार्च में होगी और इसके बाद शूटिंग मनाली में की जाएगी
Share the news