
लघु उद्योग भारती नालागढ़ ने हॉस्पिटल को 25 regulator किट की दान!!!!
आज लघु उद्योग भारती नालागढ़ ने ग्रामीण हॉस्पिटल नालागढ़ के कोविड मरीज़ों के लिय आक्सिजन सिलेंडर के 25 रेगुलटेर with मास्क किट डोनेट किये । जिनकी क़ीमत लगभग 1 लाख रुपए हैश्री मोहिंदर पाल गुर्जर SDM ( IAS) को लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने उनके कार्यलय में जा कर किट hand over कीं । इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष हरबंस पटीयाल , नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष पंकज मित्तल , महासचिव अशोक चंदेल , लाला रूप नारायण जी , रामेश्वर जी . अरुण शुक्ला जी उपस्थित थे । इस अवसर पर SDM साहब ने लघु उद्योग भारती के सदस्यों का इस पुण्य के कार्य के लिय धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि इस मुश्किल कीं घड़ी में सभी सामाजिक संस्थाओं ओर उद्योगिक संघटनो को स्वयं ही आगे आना चाहिए । ताकि जन मानस को सहयोग मिल सके । उन्होंने बताया कि लागू उद्योग एक बहुत हाई छोटा उद्योगिक संगठन है फिर भी यह संगठन अपने सामाजिक दायित्व के लिय आगे आया । जिसका हम धन्यवाद व स्वागत करते है ।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष हरबंस पटीयाल ओर नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष पंकज मित्तल ने बताया की लघु उद्योग भारती हमेशा ही मुश्किल टाइम में प्रशासन के साथ खड़ी रही है अब जब कि पूरा विश्व करोना जैसी बीमारी से लड़ रहा है इस समय सभी का दायतिव बनता है कि सभी जन सेवा में सहयोग करे .


