सोलन के जिन अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के लिए दिनांक 3-7-2022 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके दस्तावेजों की जांच एवं मूल्यांकन दिनांक 26-7-2022 से 28-7-2022 तक पुलिस लाइन सोलन में निर्धारित किया गया है।


खबरअभीअभी |(ब्यूरो) सोलन

download the pdf click me


सोलन के जिन अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के लिए दिनांक 3-7-2022 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके दस्तावेजों की जांच एवं मूल्यांकन दिनांक 26-7-2022 से 28-7-2022 तक पुलिस लाइन सोलन में निर्धारित किया गया है।

दस्तावेजों की जांच एवं मूल्यांकन के लिए तिथि वार बुलाए गए अभ्यर्थियों का विवरण निम्न प्रकार से है।

1. दिनांक 26-7-2022:174 महिलाएं व 126 पुरुष (सामान्य ड्यूटी व चालक) कुल=300
2.दिनांक 27-7-2022:300 पुरुष (सामान्य ड्यूटी व चालक) कुल=300
3.दिनांक 28-7-2022:156 पुरुष (सामान्य ड्यूटी व चालक) कुल=156
अतः लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को अवगत करवाया जाता है कि वे उनके कॉल लेटर/एडमिट कार्ड में दर्शाई गई तुमको अपने सभी दस्तावेज (education qualification certificate, NCC, NSS,Bharat scout and Guide certificate, Driving license, landless certificate, BPL certificate, Sports certificate, EWS certificate) तथा हाल ही में लिखे पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, जाति लेकर पुलिस लाइन सोलन में प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें । इस संदर्भ में सभी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों कौ उपरोक्त तिथि अनुसार call letter/ Admit card ओके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से अलग से भेजा जा चुका है। किसी भी जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 01792-223836 पर संपर्क करें।
Share the news