सोलन के सलोगड़ा में एक केंटर और तीन कारो की हुई जोरदार टक्कर से बहूत बड़ा हादसा होने से टला गाड़ियों का काफी नुक्सान ,

सोलन के सलोगड़ा में एक केंटर और तीन कारो की हुई
जोरदार टक्कर से बहूत बड़ा हादसा होने से टला
गाड़ियों का काफी नुक्सान ,
March 13, 2022 Salogra Exident
मनीष सलोगड़ा
सोलन के सलोगड़ा में एक कैंटर और तीन कारो की टककर हो गई ,टक्कर लगने की वजह से सड़क में दोनों तरफ जाम लग गया ,सोलन के सलोगड़ा में आज देर शाम ट्रक नंबर PB 65 X 6047 और तीन कारो की टककर हो गई कार HP 14 B2769,HP 08A3187 जो की शिमला की तरफ जा रही थी और होंडा कार WRV DL 10CM4526 दिल्ली की तरफ जा रही थी गौरतलब है कि फोरलेन के कार्य के चलते ट्रैफिक को सिंगल साईड पर किया गया था . एक कार तेज रफ़्तार से सोलन की तरफ से आई और सामने से आ रहे केंटर ने कार को बचाते ब्रेक मारी जिस वजह से उसके पीछे आ रही कार केंटर के पीछे घुस गई वही उसके पीछे आ रही कार उससे जा टकराई। जिस कार को केंटर चालक ने बचाया वह कार भी केटर के साथ साईड से टकरा गई इस दुर्घटना में तीनो कारो को नुक्सान पहुंचा है वही कार सवार लोगों को कोई भी चोटे नहीं लगी हैं गौरतलब है की फोरलेन की कार्य कर रही कम्पनी द्वारा कार्य के चलते किसी भी तरह के नोटिस बोर्ड नहीं लगाए जाते जिस वजह से आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं ,

Share the news