
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहां की सरकार का विपक्ष लगातार सहयोग कर रहा है चाहे केंद्र के नेतृत्व में हो चाहे प्रदेश सरकार का सहयोग हो हम समय-समय पर विपक्ष अच्छी भूमिका निभा रहा हैं और सरकार का साथ दे रहे हैं लेकिन हम इसमें सरकार को बता रहे है की सही काम कैसे किया जाता है लेकिन सरकार है कि अपने झूठे ही आंकड़ों को पेश करते जा रही है जो की निंदनिय बात है लेकिन सरकार केंद्र सरकार पर अपना ठीकरा फोड़ रहे है जो बहुत गलत बात है, जयराम ठाकुर का कहना था कि कब तक झूठ बोलोगे सरकार भी आपने झूठ बोलकर ही बना ली लोगों को झूठ बोल बोल कर आप सरकार चला रहे हैं यह गलत है जो सदन में नहीं चलेगा, विपक्ष सरकार के झूठ को नहीं चलने देगा
वहीं दूसरी तरफ सीपीएस सुंदर ठाकुर ने, कहा कि अगर जयराम ठाकुर को लग रहा है कि सरकार के आंकड़े झूठे हैं तो क्यों नहीं केंद्र से इस लड़ाई को लड़ते और हिमाचल के लोगों को राष्ट्रीय आपदा का लाभ दिलवाते हैं अरे ही आंकड़ों की बात तो उत्तराखंड के आंकड़े भी विपक्ष उठाकर देख ले उत्तराखंड में जब आपदा आई थी तो केंद्र ने आपदा पैकेज की घोषणा की थी तो केंद्र सरकार हिमाचल के साथ सही पैकेज की घोषणा क्यों नहीं कर रही सरकार अपने आंकड़ों को गलत नहीं पेश कर रही विपक्ष ही अपने आंकड़ों को गलत करवाने में माहिर है राष्ट्रीय आपदा राज्यों घोषित किया जा सकता है ताकि हिमाचल का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई समय अनुसार हो सके





