राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठो में शिक्षा खंड सोलन की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 सितंबर 2023

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठो में शिक्षा खंड सोलन की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया व पुरस्कार विपरीत किये इस प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया गया जिसमें छात्र व छात्र वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कबड्डी छात्र वर्ग में प्रथम जॉन चंबाघाट रहा।

दितीय जॉन सोलन रहा छात्रा वर्ग में प्रथम सोलन जोन दितीय जॉन चंबाघाट रहा खो खो छात्र वर्ग में प्रथम सपरून जॉन दितीय शमरोड जॉन रहा छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान चंबाघाट जॉन व दितीय जॉन सोलन रहा बॉलीवुड में प्रथम स्थान छात्र वर्ग में जॉन शमरोड व दितीय स्थान जॉन चंबाघाट रहा वॉलीबॉल छात्र वर्ग में प्रथम स्थान जॉन शमरोड व दितीय जॉन चंबाघाट रहा बैडमिंटन में प्रथम स्थान छात्रा वर्ग में सोलन व दितीय छात्र वर्ग में सपरून छात्र वर्ग में प्रथम चंबाघाट व दितीय शमरोड जॉन रहा इस प्रकार सभी प्रकार के खेलों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ जॉन रहा चंबाघाट इस प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की शिक्षा खंड पट्टा महलोग में से भाग लेंगे

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news