विजिलेंस की टीम ने दाड़लाघाट में एमवीआई को 5 लाख 68 हज़ार रुपए के साथ पकड़ा
दाड़लाघाट(सोलन) मंगलवार देर रात विजिलेंस की टीम ने दाड़लाघाट में एमवीआई को 5 लाख 68 हज़ार रुपए के साथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन शिमला विजलेंस की संयुक्त टीम ने दाड़लाघाट के बाघल होटल में दबिश देकर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) व एक दलाल से करीब 5 लाख 68 हजार रुपए बरामद किए है। जिस समय टीम ने दबिश दी दोनों होटल में बैठकर पैसे गिन रहे थे। मंगलवार 27 जून को छामला में दाड़लाघाट व बागा की गाड़ियों की पासिंग थी।माना जा रहा है कि बरामद किया गया पैसा गाड़ियों की पासिंग करने के लिए रिश्वत के रूप में लिया गया था। महीने में दो दिन गाड़ियों की पासिंग दाड़लाघाट के छामला में होती है जिसमें करीब 5 सौ गाड़ियों की पासिंग होती है। सूचना के अनुसार काफी समय से गाड़ियों की पासिंग करवाने की एवज में दलाल के माध्यम से एमवीआई पैसे लेता था, जिसको लेकर विजलेंस की टीम ने मंगलवार को जाल बिछाकर एमवीआई व एक दलाल को मौके पर पैसे के साथ पकड़कर हिरासत में ले लिया है। विजिलेंस एसपी अंजूम आरा ने बताया कि एमवीआई शिमला के आरटीओ में कार्यरत है।विजिलेंस टीम को गाड़ियों की पासिंग व लाइसेंस बनाने की एवज में पैसे एंठने की शिकायतें मिल रही थी।टीम ने रेड के बाद उसे व उसके साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।मंगलवार देर रात विजिलेंस की टीम ने दाड़लाघाट में एमवीआई को 5 लाख 68 हज़ार रुपए के साथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन शिमला विजलेंस की संयुक्त टीम ने दाड़लाघाट के बाघल होटल में दबिश देकर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) व एक दलाल से करीब 5 लाख 68 हजार रुपए बरामद किए है। जिस समय टीम ने दबिश दी दोनों होटल में बैठकर पैसे गिन रहे थे। मंगलवार 27 जून को छामला में दाड़लाघाट व बागा की गाड़ियों की पासिंग थी।माना जा रहा है कि बरामद किया गया पैसा गाड़ियों की पासिंग करने के लिए रिश्वत के रूप में लिया गया था। महीने में दो दिन गाड़ियों की पासिंग दाड़लाघाट के छामला में होती है जिसमें करीब 5 सौ गाड़ियों की पासिंग होती है। सूचना के अनुसार काफी समय से गाड़ियों की पासिंग करवाने की एवज में दलाल के माध्यम से एमवीआई पैसे लेता था, जिसको लेकर विजलेंस की टीम ने मंगलवार को जाल बिछाकर एमवीआई व एक दलाल को मौके पर पैसे के साथ पकड़कर हिरासत में ले लिया है। विजिलेंस एसपी अंजूम आरा ने बताया कि एमवीआई शिमला के आरटीओ में कार्यरत है।विजिलेंस टीम को गाड़ियों की पासिंग व लाइसेंस बनाने की एवज में पैसे एंठने की शिकायतें मिल रही थी।टीम ने रेड के बाद उसे व उसके साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।