सोलन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही तेल, रिफाइंड और मलका की दाल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 नवम्बर 2024

सोलन के डिपुओं में राशन सोलन के डिपुओं में राशन उपभोक्ताओं को आजकल डिपुओं में तेल, रिफाइंड और मलका की दाल नहीं मिल पा रही है आजकल डिपुओं में तेल, रिफाइंड और मलका की डाल नहीं मिल पा रही है जिसके कारण राशन उपभोक्ता निराश है। राशन डिपुओं में चल रही तेल, रिफाइंड और मलका की शॉर्टेज के बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि कुछ कारणों के चलते नवंबर महीने में होने वाले टेंडर नहीं हो पाए।

जिसके चलते तेल की शोर्तज देखने को मिल रही है वही मलका की दाल तो हफ्ते दस दिन के अंदर डिपुओं में पहुंचा दी जाएगा। जैसी ही टेंडर होते है और सप्लाई आर्डर होते है वैसे ही तेल और रिफाइंड तेल डिपुओं में पहुंचा दिया जाएगा।

Share the news